Thursday, May 5, 2016

CURRENT AFFAIRS HINDI - 4 MAY 2016


  • भारतीय रेलवे ने 4 मई को नॉन-फेयर रेवेन्यू डायरेक्टरेट का गठन किया जो की  रेलवे कोच और पटरियों पर विज्ञापन करेगा।  यह निर्णय डायरेक्टरेट द्वारा अपना राजस्व बढ़ाने के लिए लिया गया। इसके अंतर्गत कोच, वैगन , लोकोमोटिव और अन्य स्टेशन जहां पर रेलवे की जमीन खाली है उस जगह में विज्ञापन के लिए जगह बनायीं जाएगी।  यह सीनियर रेलवे प्रतिनिधियों के नेतृत्व में होगा। भारतीय रेलवे दुनिया का सातवां सबसे बड़ा उपयोगी व्यवसायिक है जिसके अंतर्गत लगभग 13 लाख 76 हज़ार कर्मचारी काम कर रहे है। 
  •  3 मई 2016 को वर्ल्ड समिट ऑन द  इनफार्मेशन सोसाइटी (WSIS ) ने  "हरिता-प्रिया" जो  की आंध्रप्रदेश की एक कृषि परियोजना है,  हरिता-प्रिया एक स्पेसिफिक मौसम का डेटा कलेक्ट करती है और कृषि और किसानों के हित में उनको ये  डेटा शेयर करती है।  यह डेटा किसानों को अपने बिज और पेस्टिसाइड जैसी चीज़ों का इस्तेमाल कब करना है और कैसे करना है उन चीज़ो में सहायता करती है। यह कुछ वायरलेस सेंसर का इस्तेमाल करके माइक्रो-क्लाइमेटिक इंफ्रोमशन खेतों से इकठ्ठा करती है। 
  • CAIPEEX एक तकनीक है जिससे वर्षा बादलों में  कैसे बनती है के बारे में जाना जाता है।  CAIPEEX  शब्द पार्लियामेंट में मिनिस्टर द्वारा  स्टेट फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी में अभी हाल में ही मुद्दा उठा था। इस एक्सपेरिमेंट के अंदर बादलों में हवा का रुख और क्लाउड सीडिंग का इम्पैक्ट रिकॉर्ड किया जाता है। यह प्रोग्राम एक रडार का कॉम्बिनेशन का उपयोग करके कुछ ग्राउंड इंस्ट्रूमेंट का उसे करके सीडिंग एक्सपेरिमेंट को कंडक्ट करता है।
  •  बांग्लादेशी सरकार ने रिलायंस पावर गैस के  प्रोजेक्ट को मंजूरी दी।  यह इनफार्मेशन 4 मई को रिलायंस पावर द्वारा दी गयी।  पहले फेज में 750 MW LNG पावर प्लांट मेघनाघाट में डाला जाएगा जो की मेघनाघाट (नारायणगंज डिस्ट्रिक्ट ) के कुछ 40 km साउथ ईस्ट ढाका में स्थित है। यह प्रोजेक्ट FSRU (फ्लोटिंग  स्टोरेज एंड रेगस्तीफिकशन यूनिट ) के टर्मिनल महेशखली आइलैंड पर होगा।  FSRU बेस्ड LNG टर्मिनल Re-gasified  LNG का सप्लाई प्रोजेक्ट के लिए करेगी। 
  • यूनियन कैबिनेट जिसके प्रमुख प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी है ने यूनाइटेड नेशन्स फंडामेंटल प्रिंसिपल्स ऑफ़ ऑफिसियल स्टेटिस्टिक्स को अपनाने का अप्रूवल दे दिया है।
  • यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने 500 यूरो के नोटों को बनना रोक दिया। यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने 4 मई को इसकी घोषणा की और पूरी तरह से सन् 2018 तक बंद करने का ऐलान कर दिया है। 
  • प्रेजिडेंट प्रणब मुख़र्जी ने 63 वे नेशनल फिल्म अवार्ड 2015 में अवार्ड को देकर कलाकारों और अभिनेताओं को  सम्मानित किया जिसमें अमिताभ बच्चन को बेस्ट एक्टर का अवार्ड पीकू फिल्म के लिए मिला।
  • वाईस एडमिरल सुनील लंबा को अगले चीफ नवल स्टाफ के रूप में एपाइंट किया गया। 
  • राजेश कुमार चन्द्र को चीफ़ ऑफ बेऔरो ऑफ सिविल एविएशन सेक्युर्टी के रूप में एपाइंट किया गया। राजेश कुमार चन्द्र जी को IPS ऑफिसर GS मलही की जगह एपाइंट किया गया है। राजेश चन्द्र 1985 बैच के बिहार के IPS ऑफिसर है।
  • कैबिनेट कोमिटी ने 4 मई को शिमला बाइपास के लिए 2 लेनिंग, 4 लाने बनाने के लिए अप्रूवल दे दिया। इसका मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने का है, जिससे की ट्रेफिक कम हो और टाइम बचे।
  • रेल्वे मिनिस्टरी ने e-application लॉंच किया जिसमे प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और इन्फॉर्मेशन सिस्टम चालू प्रोजेक्ट की सारी जानकारीयां रखेंगे।
  • WWF ने एक रिपोर्ट जारी की जिसका टाइटल Protecting People Through Nature है । 
  • समीर चड्ढा KPMG इंडिया के नए पार्टनर और CEO बने।
  • मार्क सेलबी ने वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप जीती।
  • किशोर बियानी भारतीय रीटेल के नए मैनिजिंग डाइरेक्टर बने।
  • इंडिया की GDP ग्राउट वर्ष 2016-2017 में 7.5 के लगभग हो सकती है।
  • वेस्ट बंगाल का कूचबेहर डिस्ट्रिक्ट के लोग आज़ादी के बाद पहली बार वोट देंगे। इससे पहले ये डिस्ट्रिक्ट NO-Mans लैंड के रूप में आती थी। यह भारत और बांग्लादेश के बार्डर पर स्थित है।


 






No comments:

Post a Comment