TOP CURRENT AFFAIRS HINDI - 05 MAY 2016 TO 06 MAY 2016
- पाकिस्तान ने 2016 का एशिया का कबड्डी चैंपियनशिप का ख़िताब जीता। यह चैंपियनशिप पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन ने POF स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड से साथ मिलकर ऑर्गनाइज़ की। इस चैंपियनशिप में सात टीमें इंडिया , ईरान, तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान , नेपाल , श्रीलंका , और पाकिस्तान ने भाग लिया।
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 6 मई को मिक्की आर्थर को पाकिस्तान का हेड कोच अप्पोइंट किया। इससे पहले वक़ार यूनिस पाकिस्तान के कोच थे। आर्थर इससे पहले साउथ अफ्रीका के कोच 2005 से 2010 रह चुके है और 2011 से 2013 तक ऑस्ट्रेलिया के कोच रह चुके है।
- बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीफ बन को लेकर अपना फैसला बेक़रार रखा।
- तओिसच एंडा केन्नी एक बार फिर से आयरलैंड के प्रधान मंत्री बने। ये फाइन गेल पार्टी के लीडर है। इनकी गेल पार्टी ने सबसे ज्यादा सीट में विजय हासिल की पर बहुमत हासिल न कर सके।
- यूनियन इंटर -मिनिस्टीरियल बोर्ड ऑफ़ अप्रूवल ने २८ अप्रैल को इनफ़ोसिस को बेंगलुरु में आईटी (SEZ) बनाने के लिए अप्रूवल दे दिया। बोर्ड ने यह निषय फॉर्मल अप्रूवल देकर किया है क्युकी इनफ़ोसिस को ये अपनी जमीं होगा।
- भारत के पराशर कुलकर्णी ने शार्ट कामनवेल्थ स्टोरी प्राइज 2016 जीता, उनको ये ख़िताब अपनी शार्ट फिक्शन 'Cow and Company ' के लिए मिला। उनको 2500 पौंड का कैश इनाम मिला जो की लगभग 3835 अमेरिकी डॉलर के बराबर है।
- कनाडा का अल्बर्टा स्टेट इन दिनों सुर्ख़ियों में था क्योकि वह भीषण आग की चपेट में आगया था। जिससे की बहुत से घर जल गए और लोगो को हानि भी हुई। कनाडा सरकार ने स्टेट ऑफ़ इमरजेंसी लागु कर लोगो को अपना ध्यान रखने की हिदायत दी है।
- सुरेश प्रभाकर प्रभु ने विजयवाड़ा, कचिगुडा और रायपुर के रेलवे स्टेशनों में Wi -Fi हॉटस्पॉट की सुविधा चालू की। यह सुविधा गूगल रेलटेल के साथ मिलकर चालू की गई है ताकि यात्री अपनी ट्रैन का इंतज़ार करते वक्त हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सके।
- लोक सभा ने बैंकरप्सी कोड बिल 2016 पास किया। यह बिल भपेंद्र यादव के नेतृत्व में पास हुआ।
- प्रेजिडेंट प्रणब मुखेर्जी ने निर्यात श्री और निर्यात बंधू के अवार्ड सम्बोधित किया। यह अवार्ड उन कंपनियों को दिया गया जो वर्ष 2015 -2016 में निर्यात में अहम भूमिका निभाने में सफल रहे।
No comments:
Post a Comment