- स्विट्ज़रलैंड सरकार ने 4 मई 2016 को बॉलीवुड फिल्म निर्माता स्व. श्री यश चोपड़ा जी का एक पीतल का स्टेचू बनवाकर उनको सम्मानित किया। यह स्टेचू लगभग 250 किलो का है , इसका लोकार्पण करने उनकी पत्नी श्रीमती पामेला चोपड़ा और रानी मुख़र्जी पहुंची। यह स्विट्ज़रलैंड में कुर्साल एरिया के पास कांग्रेस भवन जो की टूरिस्ट और आकर्षण का मुख्या स्पॉट है वह बनाई गई।
- SpaceX ने 6 मई 2016 को जापानीज कम्युनिकेशंस सैटेलाइट JCSAT -14 को सफल पूर्वक लांच किया। इसको ऑर्बिट में ट्रांसफर करने के लिए SpaceX फाल्कन 9 नामक राकेट एक इस्तेमाल किया गया जिसे केप कैनवेरल एयर फ़ोर्स स्टेशन, फ्लोरिडा से लॉच किया गया।
- गुजरात सरकार ने 7 मई को जैन समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा प्रदान किया। इस निर्णय का मुख्य कारण उन गरीब परिवारों के बच्चों को स्कालरशिप और गवर्नमेंट वेलफेयर स्कीम में लाभ देने के लिए किया गया।
- नोवाक दजोकोविक ने 2016 Mutua Madric Open जीता।
- 6 मई 2016 को बॉलीवुड फ़िल्म अभिनेता शशि कपूर की बायोग्राफी पर एक बुक रिलीज़ हुई जिसका नाम है शशि कपूर - द हाउसहोल्डर, द स्टार, इसके लेखक असीम छाबरा जी है।
FREE JOB ALERT
ONLINE VACANCY
GOVT JOBS
CG GOVT JOBS
UPCOMING GOVT JOBS
UPCOMING JOBS 2016
NAUKRI.COM
No comments:
Post a Comment